
M: +91 9582941382 E: vishvaguru.bharat21@gmail.com
अमानवीय शक्तियां पूरे विश्व पर हावी हो चुकी हैं। नेशनलिज़्म की आड़ में ये वैसे ही आतंक और लूटपाट मचा रहे हैं जैसा पहले रिलिजन की आड़ में हुआ था। (1) जाहिर है कि हिंदू मान्यताओं, जीवनचर्या एवं सनातन बिंदुओं को ताक में रखकर, भारत में हिंदुत्ववाद नामक नेशनल-इज़्म एवं हिंदू-इज़्म नामक रिलिजन की आड़ में आसुरी शक्तियां वही वीभत्सता कर रही हैं जो अमेरिका, ब्राज़ील, चीन और रूस में हो रहा है।
इसके निदान के लिए हमें तीन स्तर पर अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर इस घातक कैंसर जैसी बीमारी से निरोग होना है:
पहला यह कि हम इनके वास्तविक चरित्र को समझते हुए इन्हें मान्यता देना बंद कर दें। इनको न तो कर दें न ही इनसे कोई सुविधाएं लें। जैसे कैंसर कोशिकाओं को उपवास करके एवं एल्कलाइन देसी पद्धति जैसे निम्बू पानी, छाछ, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज इत्यादि से भूखा रखकर मारा जा सकता है, वैसे हम नेशनलिज़्म-रिलिजन नामक मधु-कैटभ को नेस्तनाबूद कर सकते हैं।
दूसरा की स्थानीय स्वदेशी स्वराज को सुदृढ़ करें जिसमें आसुरी संसाधनों जैसे पेट्रोलियम, कोयला, प्रदूषणकारी कारखाने इत्यादि के स्थानीय देसी विकल्पों को पुनर्जागृत करें। सुविधा-भोग के नाम पर आलस्य-प्रमाद से हमें रोगी, कमजोर और लाचार करने वाली आदतों एवं व्यसनों (2) की इस स्वदेशी यज्ञ में आहुति दें एवं स्वस्थ और खुशहाल जीवन को उत्सव बनाएं।
तीसरा यह की वैश्विक समस्याओं के निदान के लिए विश्वगुरु भारत अभियान से जुड़ें। इसके अंतर्गत वसुधैव कुटुम्बकम के दर्शन से GAIA Earth Parliament की नींव प्राकृतिक सम्पदाओं से समृद्ध झारखंड क्षेत्र में रखी जा रही है। इसके अंतर्गत दुनिया के समस्त स्वदेशी समुदाय-राष्ट्र या जनपदों का प्रतिनिधित्व होगा जिनका क्षेत्रफल human-स्केल का होगा यानी 100 किलोमीटर के दायरे में होगा जहाँ तक कि सुगमता से पेट्रोलियम पर आधारित प्रदूषणकारी वाहनों के बिना आधे दिन में पहुँचा जा सकता है। विश्व को पर्यावरण संकट से उबारने को प्रतिबद्ध, इस वैश्विक सामाजिक-राजनीतिक संस्था के विज़न को इस गीत में दर्शाया गया है।
मेरे सपनों का भारत
अब न विदेशपरस्त विपक्ष बचा
शेष रहा न कोई बहाना।
स्वदेशी के उर्ध्वगामी मार्ग पर
है हमें अब लौट आना।।
गौ आधारित कृषि हो
हो कृषि आधारित उद्यम।
बने भारत एक बार फिर से
सुन्दर समृद्ध और सक्षम।।
अंत्योदय तक साधन पहुंचे
शिक्षा स्वास्थ्य हो निःशुल्क।
स्वदेशी हो भोजन, भजन, भवन
भाषा भूषा स्वदेशी से सुसज्जित हो मुल्क।।
राम मंदिर, गौ एवं गंगा जैसे
सांस्कृतिक धरोहर हो संरक्षित।
हर क्षेत्र का समुचित विकाश हो
आजीवन हो आजीविका आरक्षित।।
(Artwork by Parnika Chandra – 11yrs)
ग्राम, गुरुकुल, नगर, अरण्य हों
संस्कृतमय हो जन जीवन।
वेद उपनिषद गीता की ज्ञानगंगा में
प्रकाशमय हो सबका मन।।
जल जंगल जमीन जानवर पर
हो स्थानीय ग्राम नगर समाज का अधिकार।
राजा प्रजा की सेवा करे
खुशहाल हो कारीगरी और कारोबार।।
वसुधैव कुटुम्बकम के दर्शन से
पर्यावरण संकट से हम जाएँ उबर।
विश्वगुरु भारत से सम्मान हो
सोने की चिड़िया के उग आएं पर।।
स्वदेशी का विश्व प्रतिमान बने भारत
सहेज कर अपनी थाती।
होली हो फूलों के खुशबुदार रंगों से
दीपावली हो संग दीया और बाती।।
उल्लेख:
भारत विविधताओं से भरा देश तो है ही। यह आज कई विडम्बनाओं से भी भरा है। उनमें से एक विडंबना जो आज नागरिक संशोधन बिल के विमर्श से खुलकर सामने आ रही है वह यह है कि आखिर हिंदुस्तानी इंडियन और हिन्दू इतने अलग कैसे? क्या वसुधैव कुटुम्बकम का वृहद भाव रखने वाले भारतीय समाज को मजहब मत पंथ सम्प्रदाय के आधार पर नागरिकता के संकीर्ण दायरे में बांटना उचित है? क्या प्रकृति-प्रदत्त व्यवस्था को पुनर्जीवित कर सबके लिए स्वस्थ, खुशहाल, समृद्ध एवं शांतिपूर्ण वातावरण तैयार करना हमारा सर्वोपरि लक्ष्य नहीं होना चाहिए? क्या विश्वगुरु भारत विश्व के किसी भी भाग में व्यक्ति अथवा समुदाय के साथ होने वाले अन्याय या अत्याचार का उसी स्थान पर यथोचित न्याय दिला सकने के लिए प्रतिबद्ध है?
विश्वगुरु भारत
विश्व बदल रहा है
नया अंजाम चाहिए
हर ग्राम और नगर स्वराज हो
दूसरा स्वतंत्रता संग्राम चाहिए।
प्रदूषण से उबलती धरती पर
जीने का इंतज़ाम चाहिए
लालची दहशतगर्द भेड़ियों का खात्मा हो
इंकलाब ऐसा सरेआम चाहिए।
लंदन पेरिस से लेकर हांगकांग शांघाई तक
प्रदूषणकारी उपभोक्तावाद से इज़ाद चाहिए
हर पीढ़ी को आज़ादी और इंसाफ मिले
भारतीय जीवनशैली का समाधान चाहिए।
हर मानव धरती माँ की संतान है
हमें विश्व नागरिक का सम्मान चाहिए
टुकड़े टुकड़े में बंटे राष्ट्रवादियों को
लेना यह संज्ञान चाहिए।
परंपरा और आधुनिकता के अंतर्द्वंद्व में उलझे भारत को
विश्वगुरु का विस्मृत पहचान चाहिए
युग परिवर्तन के इस संधि काल में
फिर से कोई कृष्ण या कोई राम चाहिए।
Dear Sri Gorbachev,
The world today needs a bold and visionary leader like you. Responding to your call for a new economic model for our overburdened planet, we would like to earnestly invite you to the Anti-CAA/NRC protest site of Shaheenbagh in Delhi, the capital city of India.
“We do not have enough freshwater for the people. Water shortages will give rise to various military conflicts, which I am sure will happen if we do not resolve the water problems. Same for energy and other challenges, including food security.Billions of people are subject to hunger today. So the new model must consider all these needs. This model must be more human and more nature-oriented, so the relationship between man and nature can respond to the challenges of the modern world.
Last but not least, we have not learned how to live with globalization. We are all interconnected but we keep acting as though we are completely autonomous… We need this new model. We must consolidate all our resources to create such a new model. And we need to finance research into all these problems. We must consolidate all the resources that humankind has to answer these questions.”
Refer: https://www.ecologise.in/2020/02/25/mikhail-gorbachev-we-need-a-new-economic-model-the-planet-is-overburdened/
Delhi has just witnessed a planned pogrom to systemically kill 15-20% of its Muslim population in a fascist upsurge led by its current Prime Minister and Home Minister. This is ostentatiously being done to cover up the failures of governance – in hunger, malnutrition, rampant ecological destruction to feed the voracious and insatiable appetite of crony capitalism with widening chasm of income inequality in India and of the prevalent economic model as you so rightly point out. This has already made global headlines and has been universally condemned as a state-sponsored genocide.
At the same time, the government is selling out various national assets from banks, public sector companies, railways, airlines and even the rivers to crony capitalists. In protest, Matri Sadan in Haridwar, a spiritual ashram has been resisting the killing of Holy River Ganga, which is held sacred by both Hindus and Muslims, for over two decades. In a gruesome incident that exposes the government’s hypocrisy, a Hindu monk 23-year old Brahmacharini was abducted from her ashram in Haridwar, while she was sleeping at 11 pm in the night by the police and medical goons on the instructions of the Central Home Minister and State Chief Minister. This happened on 30th January 2020, when she was on the 45th day of her indefinite fast in a most peaceful protest. The next day she was brought to Dehradun where, in a desperate bid to force her to give up her fast, the government medical officer falsely alleges in front of several journalists that she is 2-months pregnant. The lady, however, was mentally traumatized and is struggling between life and death in the Intensive Care Unit of AIIMS in Delhi, where she has been admitted. Unfortunately, this issue, which could have exposed the government’s hypocrisy to hide its failures by hate-mongering fascist politics has not been highlighted globally. Your presence here could make a critical difference.
Refer: Letter to the Prime Minister of India and marked to concerned officials (see below).
Kindly share suitable dates for your travel to Delhi at the earliest possible, so that we can make the necessary arrangements.
Sincerely Yours,
Chandra Vikash
Convener – GAIA
Global Academy of Indigenous Activism
301, Mecon Apartments,
Sector 62, Noida, INDIA